तेरे लिए ही तो खुदा ने ,मुझे इस जमीं पर उतारा है।
मेरे जीवन के हर सुख दुःख में अब तेरा सहारा है।
जीवन की इस प्यारी शुरुआत में बस विश्वास हमारा है।
तेरा ये भोलापन, औऱ प्यारी सी मुस्कान जिसपे ये दिल हारा है।
ये जहाँ मुझे समझे न समझे, तू हारने ना देगा विश्वास हमारा है।
तू खुल कर ज़िंदगी जी सनम,अब तुझ पर पहरा हमारा है।
सबसे प्यारा तेरा समर्पण, ले घुटनों पर बैठा इश्क़ तुम्हारा है।
वादा है मेरा ,जब तक तुम चाहो अभिमंद तुम्हारा है।
जो सबसे दूर से दूर तक चमके, तू मेरी ज़िंदगी का वो सितारा है।
#Abhiwrites❣
ऋषभ दिव्येन्द्र
20-May-2023 11:09 AM
बहुत खूब
Reply
Abhinav ji
20-May-2023 08:59 AM
Very nice 👍
Reply
shahil khan
20-May-2023 08:05 AM
बहुत खुब
Reply